पटना, सितंबर 29 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को कहा कि बांका जिले के रजौन प्रखंड के सिंहनान ग्राम के निकट चन्दन नदी पर वीयर निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।श्री चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि वीयर निर्माण के लिए हाइड्रोलॉजिकल सर्वे, कमांड एरिया सर्वे, क्रॉस सेक्शन एवं लॉन्गिट्यूडिनल सेक्शन, पोंड लेवल, स्टेज-डिस्चार्ज कर्व और फुल सप्लाई लेवल जैसी विस्तृत जांच कराई गई। इसके अलावा हेड रेगुलेटर, फॉलिंग शटर गेट, स्किन प्लेट, सिल लेवल और क्रेस्ट लेवल जैसे अहम संरचनात्मक पहलुओं का भी अध्ययन किया गया है।
श्री चौधरी ने बताया कि वीयर निर्माण से सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी और इलाके के किसानों को फसल उत्पादन में बड़ी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह कदम रजौन प्रखंड सहित बांका जिले की कृषि व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। योजना के पूरा होने पर इलाके में जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, कृषि कार्यों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीयजनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। हाल में बांका के अमरपुर में करीब 200 करोड़ की लागत से वासुदेवपुर-बीरमां पुल निर्माण की कवायद शुरू हुई है और अब रजौन प्रखंड के सिंहनान गांव के पास चन्दन नदी पर वीयर निर्माण को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से विकास की राह खुलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित