बहराइच , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि त्रिवेदीपुरवा गांव निवासी शुभम सिंह की अज्ञात लोगों ने ईंट से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका, उसके भाई और मंगेतर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद कुशवाहा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शुभम सिंह का गांव की ही रहने वाली मैना नामक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच, मैना की शादी उमेश वर्मा नामक युवक से तय हो गई। हालांकि, शुभम शादी के बाद भी मैना से बातचीत करता रहा और उसकी शादी का विरोध कर रहा था। इसी वजह से मैना के परिवार वालों ने शुभम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित