बहराइच 31दिसम्बर (वार्ता)उत्तर प्रदेश के बहराइच वन प्रभाग की अब्दुल्लागंज रेंज में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन्यजीवों का शिकार कर रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से दुर्लभ वन्यजीव चीता (चीतल) का मांस, कटे हुए अंग तथा शिकार में प्रयुक्त धारदार हथियार और एक गुलेल बरामद की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई अब्दुल्लागंज रेंज के बीट संख्या सात में गश्त के दौरान की गई। वन दारोगा सुरेश कुमार और शुभम सिंह, वन रक्षक मनोज कुमार तिवारी, सुरेश वर्मा, देव वर्मा, अवनीश कुमार तथा अंबुज पांडेय की टीम शाम करीब छह बजे गश्त कर रही थी। इसी दौरान जंगल में कुछ लोग संदिग्ध परिस्थितियों में झोले के साथ घूमते नजर आए। टीम ने तत्काल उन्हें रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान उनके पास से चीतल का मांस, कटे हुए हाथ-पैर, धारदार हथियार और एक गुलेल बरामद हुई। इसके बाद सभी संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित