बहराइच , अक्टूबर 07 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मोतीपुर क्षेत्र में मंगलवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से उसमे सवार 21 श्रद्धालु घायल हो गए जिनमें पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर जनता ढाबा के पास सुबह करीब पांच बजे यह हादसा उस समय हुआ जब मनौना धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस के चालक को झपकी आ गयी और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पांच श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया।

बस में करीब 70 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें ज्यादातर श्रावस्ती जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। चालक और परिचालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित