बहराइच , दिसंबर 24 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य संगठनों ने बंगलादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी हिंसा के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन नगर स्थित राजा हीरा सिंह धर्मशाला से शुरू हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने बंगलादेश सरकार का पुतला फूंका और भारत सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। रैली के दौरान, प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं और धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का समूह चौक घंटाघर और पीपल तिराहा होते हुए परशुराम चौक के धरना स्थल पर पहुंचा। यहां उन्होंने बंगलादेश सरकार के प्रति अपने आक्रोश को प्रकट करते हुए पुतला दहन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तरुण सिंह, जिला मंत्री अंशुमान यज्ञसेनी, जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, और बजरंग दल के नगर संयोजक नितिन गुप्ता समेत कई नेता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सभी ने हिंसा में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और भारत सरकार तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित