बहराइच , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार ने रविवार को बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में आदमखोर भेडिया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की और बचाव कार्यों की समीक्षा की।
जिले के कैसरगंज इलाके में आदमखोर भेड़ियों के आतंक के कारण अब तक चार बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो चुकी है।
श्री अरुण कुमार आज कैसरगंज तहसील के मंझारा तौकली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान की जानकारी ली। उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और घायलों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
मंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन और वन विभाग मिलकर हिंसक वन्यजीव को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहे हैं। भेड़ियों को पकड़ने के लिए बीस से अधिक टीमों का गठन किया गया है, जो इलाके में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, वन संरक्षक रेनू सिंह, एसडीएम कैसरगंज अखिलेश कुमार, थाना प्रभारी कैसरगंज, ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह मुन्ना, मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय (गजाधरपुर), महामंत्री चंद्र प्रकाश सिंह, सीताराम पांडे सहित कई क्षेत्रीय लोग भी मौजूद थे और बचाव कार्यों में मदद कर रहे हैं।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और वन क्षेत्र में अनावश्यक रूप से न जाएं ताकि और होने वाली अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित