बहराइच , अक्टूबर 06 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील क्षेत्र में सोमवार दोपहर वन्यजीव के हमले में एक मासूम घायल हो गयी।

पुलिस ने बताया कि घायल बच्ची के पेट में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।जहाँ से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया। बदरौली गांव के मजरा भगत रामपुरवा निवासी रामकुमार की बेटी चांदनी (4) घर के सामने खेल रही थी, तभी अचानक जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुये जानवर को खदेड़ दिया।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) राम सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को गांव भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले चार हफ्तों से कैसरगंज व आसपास के क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िए के आतंक की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित