बहराइच , अक्टूबर 10 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील में आदमखोर भेड़िए के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला प्रधान पुरवा का है, जहां आज एक छह वर्षीय मासूम लड़की खेलते समय भेड़िए का शिकार बनी।
सूत्रों के अनुसार, ग्राम प्रधान पुरवा के निवासी गंगाराम की बेटी नेहा आज दोपहर करीब तीन बजे अपने कच्चे मकान के अंदर खेल रही थी। इसी दौरान एक आदमखोर भेड़िया अचानक घर में घुस आया और उसे खींच ले गया। बच्चे की मां और अन्य परिजन जब इस दृश्य को देखा, तो उन्होंने लाठी-डंडे लेकर भेड़िए के पीछे दौड़ लगाई। हालांकि, भेड़िया अपनी पकड़ में आने से पहले ही मासूम को चार सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में छोड़कर भाग गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित