बहराइच, सितम्बर 30 -- बहराइच जिले की कैसरगंज तहसील में स्थित मँझरा तौकली ग्राम में आदमखोर भेड़ियों का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार भोर में मढ़हे में सो रहे बुजुर्ग दंपति पर आदमखोर भेड़ियों ने हमला कर उन् मार डाला। दोनों के क्षत विक्षत शव आज सुबह मिले। सूचना पर उप जिलाधिकारी समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है ।

भिरगु पुरवा के रहने वाले छेदन (70) सोमवार की रात प्यारे पुरवा में स्थित अपने खेत पर बने मढ़हे में थे देर रात उनकी पत्नी मनकीया उन्हें खाना देने के लिए गई थी । रात अधिक होने पर दोनों वही सो गए । देर आदमखोर जानवर ने उन पर हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया । सुबह दोनों का क्षत विक्षत शव मिलने से कोहराम मचा हुआ है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित