बहराइच, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मिशन शक्ति टीम तथा एसएसबी ने रविवार को 18 ग्राम स्मैक के साथ मोहम्मद रईश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई स्मैक की बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रूपये बताई जा रही है।
महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण अभियान और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है।
पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दुर्गा पूजा और दशहरा के आगामी त्योहारों के मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। टीम ने भारतीय-नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 651/02 के 100 मीटर आगे जमुनहा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त मो० रईश को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद स्थानीय थाना में विभिन्न धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित