बहराइच, सितंबर 26 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाकर सनसनी फैलाने वाले तीन युवकों को मोहल्ला बख्शीपुरा नई बस्ती के निवासियों ने पकड़ लिया है। नाराज मोहल्लावासियों ने पकड़े गए युवकों और उनके ड्रोन को थाना दरगाह पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना तब और भी संवेदनशील हो गई जब इसी मोहल्ले में बृहस्पतिवार को दिनदाहाड़े एक महिला को बंधक बनाकर 90 हजार की नकदी और अंगूठी की लूट की गई थी।
मोहल्ले के निवासी अवधेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने दुकान के पीछे एक ड्रोन जमीन पर पड़ा देखा और उसे अपने कब्जे में लेने का निर्णय लिया। इस बीच, तीन युवक ड्रोन खोजने के लिए वहां पहुंचे और उसी स्थान पर उसे ढूंढने लगे। संदेह होने पर अवधेश ने अन्य मोहल्लावासियों की मदद से युवकों को पकड़ लिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो तीनों युवकों और ड्रोन को पुलिस को सौंप दिया गया।
अवधेश ने कहा कि इन युवकों के परिवार में साइकिल के पंचर जोड़ने का काम होता है और उन्हें महंगे ड्रोन उड़ाने की क्षमता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि पुलिस इन युवकों को ड्रोन उपलब्ध कराने वाले के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले, तो शहर में चल रही सनसनी फैलाने की साजिश का खुलासा हो सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित