बहराइच , नवंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे किसान की जंगली जानवर के हमले में मौत हो गई।
गुरुवार दोपहर करीब दो बजे भीखन (55) अपने खेत में काम कर रहे थे, तब तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
भीखन की चीख सुनकर आसपास के अन्य किसानों ने दौड़कर मदद के प्रयास किए। ग्रामीणों ने शोर मचाया और लाठी-डंडा लेकर तेंदुए का सामना करने का प्रयास किया, लेकिन तेंदुआ घायल अवस्था में भीखन को छोड़कर जंगल में भाग गया। मौके पर पहुंची मुर्तिहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवरों के हमलों की बढ़ती घटनाओं के कारण खेतों में काम करना एवं रखवाली करना अत्यंत जोखिम भरा हो गया है। कई ग्रामीणों ने बताया कि वे रोज अपनी जान के खतरे के साथ खेतों में काम करने को मजबूर हैं, और यह स्थिति अब असहनीय हो गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित