बहराइच , अक्टूबर 7 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात डॉक्टर राकेश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव मंगलवार सुबह कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित उनके किराए के मकान से बरामद किया गया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, डॉक्टर राकेश प्रसाद बहराइच में अकेले एक किराए के मकान में रहते थे। मंगलवार सुबह जब उनका ड्राइवर खाना लेकर पहुंचा, तो उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। ड्राइवर ने दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि डॉक्टर राकेश प्रसाद का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, आगे की विधिक कार्यवाही में पुलिस जुट गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित