बहराइच , दिसम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिकापुर निबिहा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक पुत्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।

परिजनों ने मारपीट कर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुत्ता उर्फ ननके गोंडा से ईंट बेचकर ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहा था। बीती रात करीब दो बजे वह शिवा सिंह पुरवा के पास सड़क किनारे गंभीर अवस्था में घायल पड़ा मिला। उसके चेहरे पर चोट के गहरे निशान पाए गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. धीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि रात करीब एक बजे कुछ लोग एक घायल को 108 एम्बुलेंस (यूपी 32 एफजी 0586) से लेकर सीएचसी आए थे, जिसकी हालत बेहद गंभीर थी और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस को अवगत करा दिया गया, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की गई।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि ननके की मौत सामान्य हादसा नहीं है, बल्कि उसके साथ मारपीट कर हत्या की गई है। उन्होंने मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित