बहराइच , नवंबर 1 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मोहन डायग्नोस्टिक सेंटर को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई कैसरगंज अगापुर निवासी हरीराम के बच्चे की जान पर खतरा बन चुकी सेंटर की कथित गलत रिपोर्ट के मामले में हुई है। मामले के तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच तेज कर दी है। दो सप्ताह की सुस्ती के बाद शनिवार को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) बहराइच डॉ. अनुराग वर्मा स्वयं कैसरगंज पहुंचे और मोहन डायग्नोस्टिक सेंटर का मौके पर निरीक्षण किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित