बहराइच , अक्तूबर 02 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रामगांव थाना क्षेत्र में एक परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। निन्दीपुर गांव में बुधवार सुबह एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से छह लोगों की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतकों में दो बच्चे, सूरज और सनी शामिल हैं, जिनके शवों पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका गहरा गई है कि उनकी हत्या की गई है। मृतकों की पहचान विजय मौर्य (गृहस्वामी), उनकी पत्नी धीरज कुमारी, बेटियां प्रियांशी और रियांशी के साथ-साथ सूरज यादव और सनी गुप्ता के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने गृहस्वामी विजय मौर्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने पहले सूरज और सनी नामक दो बच्चों की हत्या की, और फिर खुद ही घर में आग लगाकर परिवार सहित आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसी दिशा में जांच कर रही है, हालांकि घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बुधवार देर रात दो डॉक्टरों के पैनल ने सभी शवों का पोस्टमार्टम किया। सूरज और सनी के शव सुबह छह बजे गांव पहुंचे, जबकि विजय, उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव उसकी बड़ी बेटी और दामाद को सौंप दिए गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी का अंतिम संस्कार किया गया।
सूत्रों के अनुसार, विजय मौर्य बुधवार को गांव के सूरज यादव और सनी गुप्ता नामक दो किशोरों को लहसुन की छंटाई के लिए अपने घर ले गया था। सुबह करीब नौ बजे उसके घर से अचानक धुआं उठने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर ग्रामीणों ने देखा कि सूरज और सनी के शव जमीन पर पड़े थे, उनके गले और हाथ कटे हुए थे। वहीं, एक अन्य कमरे में विजय, उसकी पत्नी धीरज कुमारी, बेटी प्रियांशी और रियांशी के जले हुए शव पड़े थे।
घटना की सूचना मिलते ही आईजी अमित पाठक, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक सूरज यादव और सनी वर्मा के परिजनों ने विजय पर दोनों बच्चों की पहले हत्या करने और फिर खुद घर में आग लगाकर जान देने का आरोप लगाया है। हालांकि, उसने ऐसा क्यों किया, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अधीक्षक ने शव के पास सिंदूर पड़े होने की बात कही है, जिससे तंत्र-मंत्र के चक्कर में भी घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित