बहराइच, सितंबर 26 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में स्थित मंझारा तौकली में आदमखोर जानवर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार सुबह एक और घटना में, जानवर को चारा देने जा रही एक महिला पर भेड़िए ने हमला कर दिया।

घटना मंझारा तौकली के बभनन पुरवा में सुबह करीब छह बजे हुई। सावित्री (50) अपने पालतू मवेशियों को चारा देने जा रही थी, तभी आदमखोर जानवर ने उस पर हमला कर दिया। महिला की चीख सुनकर परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े, जिसके बाद जानवर उसे छोड़कर भाग गया। हमले में महिला के गले पर गंभीर घाव हो गए। सूचना पर वन विभाग के रेंजर वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। महिला के देवर अनंत ने बताया कि चारा देने जाते समय जानवर ने उस पर हमला कर दिया।

गौरतलब है कि बीते दो सप्ताह से इस इलाके में आदमखोर जानवर का आतंक छाया हुआ है। इनके हमले में इसी इलाके में तीन मासूमों की जान जा चुकी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की कई टीमें आदमखोर जानवर को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और अकेले खेतो में न जाने की सलाह दी है। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जानवर को पकड़ लिया जाएगा और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित