बहराइच , नवम्बर 08 -- त्तर प्रदेश में बहराइच में विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के सुल्ताना सरहदी गांव में बीते शनिवार को हुई आगजनी, तोड़फोड़ और मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित दद्दन सोनकर ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि अपराह्न करीब एक बजे कुछ लोग उसके घर पर पहुंचे और वहां खड़ी बलेनो कार (यूपी32क्यूएच0213) को क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी दुकान और मकान में आग लगा दी, जिससे दुकान व घर में रखा सामान जलकर राख हो गया।
उन्होंने बताया गया कि हमलावरों ने मौके पर मौजूद राजना पुत्री पुत्तन के साथ मारपीट करते हुए जानमाल की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। घटना के संबंध में बीट इंचार्ज अरुण कुमार गौतम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना विशेश्वरगंज में मुकदमा पंजीकृत कराया। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 190/191(2)/326(q)/115(2)/324(4) बीएनएस और सीएलए एक्ट की धारा सात के तहत मुकदमा संख्या 413/2025 पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने नौ नवम्बर को दबिश देकर चार आरोपियों मंशाराम , लवकुमार उर्फ बडकऊ तिवारी , भगतराम तथा जगतराम को गिरफ्तार कर लिया। सभी को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित