झुंझुनू , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मनोज कुमार भार्गव (52) रविवार को पुत्र की शादी के लिए गहने लेने भोड़की गांव से सीकर जाने के लिए निकले थे। वह पोसाना टोल पर सीकर जाने के लिए एक रोडवेज बस में बैठने वाले थे। इसी दौरान रोडवेज बस चालक ने तेज गति से बस को आगे बढ़ा दिया। इससे मनोज कुमार भार्गव नीचे गिर गये और रोडवेज बस उनके ऊपर से निकल गयी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित