भरतपुर , नवम्बर 22 -- राजस्थान में धौलपुर के समोना गांव में शनिवार देर शाम एक बस में सवार लोग उस समय बाल बाल बच गये जब बस बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद जल गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस गांव के अंदर जा रही थी तभी ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गई। इसके तुरंत बाद बस में आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों से घिर गई। इससे पहले बस में सवार लोग समय रहते बस से बाहर निकल गये। इससे हादसा टल गया।
पुलिस ने बताया कि इसी दौरान बस के पास में एक महिला और उसकी छह बकरियां झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित