बड़वानी , नवम्बर 02 -- मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में आज सुबह निजी यात्री बस पलट जाने के चलते 16 यात्री घायल हो गये।
बड़वानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर ने बताया कि बड़वानी ठीकरी हाईवे पर तलवाड़ा डेब के समीप निजी यात्री बस पलट गयी। बस भोपाल से अलीराजपुर जा रही थी और करीब सुबह साढ़े चार बजे दुर्घटना हुई। घटना के चलते 16 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अंजड़ और बड़वानी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि अचानक एक सांड के सामने आ जाने के चलते बस चालक का संतुलन बिगड़ गया। क्रेन की मदद से बस हटवा कर यातायात को सुचारू कर दिया गया है।
जिला अस्पताल बड़वानी की सिविल सर्जन डॉक्टर अनिता सिंगारे ने बताया कि सभी घायलों को बड़वानी लाया गया है। घायलों में एक 10 साल के बच्चे समेत 13 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं । उन्होंने बताया कि सभी घायलों की स्थिति स्थिर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित