जयपुर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में जैसलमेर बस दुखांतिका मामले में चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गहलोत एवं बस का निरीक्षण करने वाले चित्तौड़गढ़ परिवहन कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी चुन्नीलाल को निलंबित कर दिया गया हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बस चित्तौड़गढ़ ज़िले में रजिस्टर्ड है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर बस हादसे पर परिवहन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। पूरे प्रदेश में बस बोर्ड नियमावली के अनुसार बसों की सघन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने जैसलमेर एवं जोधपुर के प्रभारी मंत्रियों को एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की गंभीरता देखते हुए निर्देश भी दिए साथ ही कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर को जोधपुर जाकर स्थिति पर नज़र रखने के लिए भी कहा।

उल्लेखनीय है कि मंगलार को जैसलमेर जिले में एक निजी यात्री बस में आग लग जाने से 20 यात्रियों की झुलसने से मौत हो गई और करीब 15 झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित