भरतपुर , अक्टूबर 19 -- राजस्थान में भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर रविवार को भरतपुर से जयपुर जा रही एक निजी बस द्वारा प्लास्टिक के पाईपों से भरे एक मिनी ट्रक के पीछे टकराने से बस में सवार छह से अधिक लोग घायल हो गये।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि टक्कर से मिनी ट्रक के पलट गया जिससे उसका चालक भी घायल हो गया और पाईपों के राजमार्ग पर बिखर जाने से कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में बस चालक और परिचालक भी घायल हो गये जो बस छोड़कर मौके से फरार हो गये। पुलिस उनकी आसपास के निजी अस्पतालों में तलाश कर रही है।

घायल बस यात्रियों को उपचार के बाद दूसरी बस से अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित