भीलवाड़ा , अक्टूबर 07 -- राजस्थान में भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को निजी रूकूल की बस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीताराम धाकड़ का चार वर्ष का बेटा विकास दोपहर करीब तीन बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रही निजी विद्यालय की बस ने उसे कुचल दिया। इससे विकास की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद चालक बस को भगा ले गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजे की मांग करते हुए शव लेने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने फिलहाल शव शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित