बस्ती , नवम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हर्रैया थाना क्षेत्र के गांधी नगर वार्ड में बुधवार को आसरा कालोनी में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि हर्रैया थाना क्षेत्र के गांधी नगर वार्ड में रवि गुप्ता (35) का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया है उसके शरीर पर कई जगह गम्भीर चोटे पायी गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूत्रों ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है। कुछ लोगों कोहिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस टीम निगरानी के लिए लगाई गयी है।

पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों का कहना है कि रवि नशे की हालत मे रहता था और ये नशे से जूझ रहा था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित