बस्ती, सितम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 12 अक्टूबर को प्रान्तीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारम्भिक परीक्षा दो पालियों में 15 केन्द्रों पर सम्पन्न करायी जायेगी इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये जा रहे है।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सोमवार को बताया कि 12 अक्टूबर को जिले में 15 केन्द्रों पर पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा दो पालियों में करायी जायेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारी तेजी से चल रही है। परीक्षा केन्द्र शिवहर्ष किसान पीजी कालेज, एपीएन पीजी कालेज, बेगम खैर गर्ल्स कालेज सहित सभी 15 केन्द्रों पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित