बस्ती , नवम्बर 30 -- उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले की पुलिस ने रविवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले पूर्वांचल के सबसे बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह ठगो को गिरफ्तार किया है।
बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि साइबर ठगी की शिकायतें लगातार आ रही है जिनके खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की थी जिसमें बस्ती जिले की कोतवाली,लालगंज तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कई स्थानों से छह ठगो सुजीत चैधरी निवासी मकदूम पुर,निपेंद्र चौधरी निवासी डडियां,रामनाथ चैहान निवासी महथा थाना लालगंज, अश्विनी पाठक निवासी गोविंद पारा थाना कप्तानगंज,निखिल त्रिपाठी निवासी नारायण पुर तथा प्रशांत मिश्रा निवासी बिहरा थाना हर्रैया जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया है।
ये लोग काफी दिनों से केंद्र सरकार की योजनाओं सहित अन्य सरकारी योजनाओं,ट्रेडिंग में लाभ दिलाने के नाम पर बैंको मे फर्जी ढंग से खाता खोलकर लोगो से ठगी करते थे। भोली भाली जनता को सरकारी योजनाओं मे धन मिलने का लालच देकर उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य प्रदेशा में इनके द्वारा ठगी किया गया है। वर्तमान समय मे तीन प्रकरण की जांच पड़ताल के दौरान इन लोगो द्वारा खोले गये 38 बैंक खाते प्रकाश मे आये है जिन पर देश के विभिन्न राज्यों से कुल 74 से भी अधिक शिकायतें दर्ज है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित