रायपुर, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नक्सल विरोधी दस्ता और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में माओवादी संगठन से जुड़े पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जग्गू और कमला ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए घर किराए पर लेकर रह रहे थे। दोनों से पूछताछ जारी है।
इस मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिनके पास गृह विभाग का भी का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि नक्सलवाद पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का प्रयास जारी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बस्तर और आसपास के इलाकों के लोग अब नक्सल गतिविधियों से परेशान नहीं होना चाहते और अपने गांवों में विकास चाहते हैं।
इस गिरफ्तारी से न केवल राजधानी में, बल्कि पूरे प्रदेश में नक्सल विरोधी कार्रवाईयों को और तेज करने की दिशा में संदेश गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित