कोण्डागांव , अक्टूबर 15 -- त्तीसगढ में बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह ने बुधवार को कोण्डागांव जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस्तर ओलंपिक के आयोजन और आगामी धान खरीदी सीजन की तैयारियों की समीक्षा की है।

कमिश्नर ने जिला पंचायत कार्यालय में निरीक्षण के दौरान बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंजीयन प्रक्रिया में तेजी लाने और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इस खेल आयोजन के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया है।

बस्तर कमिश्नर डी.सिंह ने कार्यालयों में दस्तावेजों के सुरक्षित प्रबंधन, नस्तियों और पंजियों के समय पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। एसडीएम एवं तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों, विशेष रूप से आरबीसी 6-4 के मामलों के पारदर्शी और समय पर निपटान की आवश्यकता पर बल दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित