दंतेवाड़ा, सितंबर 30 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर के कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें प्रस्तावित बस्तर ओलंपिक, विशेष ग्राम सभाएं और पीएम स्वनिधि योजना को बढ़ावा देना प्रमुख रूप से शामिल है।

कलेक्टर दुदावत ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बस्तर ओलंपिक के लिए अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। इस वर्ष भी यह आयोजन विकासखंड स्तर से शुरू होकर जिला और फिर संभाग स्तर तक किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार नक्सल हिंसा में दिव्यांग हुए प्रतिभागियों और आत्मसमर्पण कर चुके युवाओं के लिए संभाग स्तर पर विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य केवल खेलना ही नहीं, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद बनाना और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में दो से 14 अक्टूबर तक विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। इन सभाओं में एग्रीटेक पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की सूची का पठन किया जाएगा और ग्राम विलेज एक्शन प्लान प्रस्तुत किया जाएगा। कलेक्टर ने जनपद पंचायतों को इन सभाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

शहरीक्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने पर भी जोर दिया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगरीय निकायों द्वारा विशेष बैठकों या कैंपों का आयोजन कर इन विक्रेताओं को योजना के लाभों और आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित