कोंडागांव/नारायणपुर , अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दो जिलों कोंडागांव और नारायणपुर में शुक्रवार को शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां कोंडागांव में विश्व बालिका दिवस मनाया गया, वहीं नारायणपुर में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
कोंडागांव जिले में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में विश्व बालिका दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' थीम पर रंगोली बनाई और नाटक प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित बीएमओ डॉ. हरेंद्र बघेल ने कहा,"बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य और अधिकारों के प्रति जागरूक करना हमारी प्राथमिकता है। इससे न केवल उनका बल्कि समाज का समग्र विकास संभव है।"वहीं नारायणपुर में कृषि विज्ञान केंद्र केरलापाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा,"किसान एकत्रित कृषि प्रणाली को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। रासायनिक खादों के स्थान पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना आवश्यक है।"इस कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और किसानों को दलहन उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया गया। दोनों जिलों में आयोजित इन कार्यक्रमों ने क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित