शाल (क्वेटा) , अक्टूबर 21 -- पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पंजगुर जिले में दो स्थानों पर दो शव मिलने से स्थानीय लोगों में भय और गुस्से का माहौल है और लोगों ने पाकिस्तानी सेना पर इन लोगों की हत्या करने का आरोप लगाया हैस्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार तड़के लगभग 3:00 बजे, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने राज्य समर्थित 'डेथ सक्वाड' के साथ मिलकर पंजगुर जिले में प्रोम के जैन इलाके में छापा मारा और ज़हूर नामक व्यक्ति का अपहरण कर लिया। इसके कुछ घंटों बाद उसका शव प्रोम के दाज़ गोमाज़ी इलाके में मिला।
वहीं, एक अन्य घटना में फ़कीर जान नामक युवक का 18 अक्टूबर की रात को ग्वाश इलाके से वाहन सवार हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसे राज्य समर्थित 'डेथ सक्वाड' के लोगों ने अगवा किया था। बाद में उसका शव उसी इलाके में मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित