बलरामपुर , अक्टूबर 12 -- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के गाँव विरेन्द्रनगर में एक युवक की बिजली के अवैध फंदे से हुई मौत के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना नौ अक्टूबर की रात की बताई जा रही है, जब जयपाल पण्डो नामक युवक की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी।

मृतक के भाई विकम पण्डो की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, जयपाल शिवप्रसाद पण्डो के घर गया था, लेकिन रात भर नहीं लौटा। अगली सुबह शिवप्रसाद ने बताया कि जयपाल जंगली सुअर पकड़ने के लिए लगाए गए बिजली के फंदे में फंस गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई है।

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने जाँच शुरू की। चौकी प्रभारी नवल किशोर दुबे के नेतृत्व में टीम ने पूछताछ के दौरान आरोपियों से महत्वपूर्ण स्वीकारोक्ति प्राप्त की। आरोपियों रामधनी पण्डो, देवनरायण पण्डो, धनंजय पण्डो, अमीरचंद पण्डो, संदीप पण्डो और शिवप्रसाद पण्डो ने स्वीकार किया कि उन्होंने सामूहिक रूप से खेत में बिजली का अवैध फंदा लगाया था।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए और विद्युत अधिनियम की धारा 135(क) के तहत मामला दर्ज कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अवैध फंदे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित