बरेली, सितम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने पिछले शुक्रवार को शहर में हिंसा भड़काने में लिप्त 28 लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया जिन्हे मिला कर अब तक 55 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिख ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि आज गिरफ्तार किये गये लोगों में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान का करीबी नदीम खां शामिल है। नदीम पर आराेप है कि उसने नमाज के बाद 1600 लोगों को व्हाट्सएप के जरिये बुलाया था।

उन्होने बताया कि पुलिस अब तक तौकीर रजा समेत 55 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। हिंसा में लिप्त लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जायेगा। उन्होने बताया कि शहर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

इस बीच प्रशासन ने कोतवाली से महज 100 कदम की दूरी पर नावेल्टी चौराहे पर पहलवान साहब की मजार के आसपास अवैध रुप से बनायी गयी 54 दुकानों को सील कर दिया है। सील करने से पहले दुकानदारों को सूचित कर दिया गया था। इन्ही दुकानों आईएमसी ने भी अपना दफ्तर खोल रखा था जिस पर भी सील की कार्यवाही की गयी है।

गौरतलब है कि बरेली में शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के बाद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के नेतृत्व में इस्लामिया ग्राउंड पर "आई लव मोहम्मद" के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रही भीड़ अचानक बेकाबू हो गयी जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि नमाज के बाद पुलिस के निर्देश का पालन करते हुये 90 से 95 प्रतिशत भीड़ घर वापसी कर चुकी थी मगर बचे हुये शरारती तत्वों ने सुनियोजित साजिश के तहत नारेबाजी शुर कर दी जबकि प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गयी थी। इस बीच गोलीबारी में छर्रे लगने से दस पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित