बरेली , दिसंबर 22 -- उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के थाना बारादरी क्षेत्र में घरेलू विवाद से त्रस्त एक विवाहिता ने अपने ही ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सोमवार सुबह महिला का शव कमरे में पंखे से फंदे पर लटकता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से गायब मिले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
थाना बारादरी प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि मृतका की पहचान 27 वर्षीय शिवानी शर्मा के रूप में हुई है। शिवानी की शादी चार साल पहले डोहरा गौटिया निवासी सोनू उर्फ बृज किशोर से हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित