बरेली , दिसंबर 31 -- बरेली में कबाड़ का धंधा करने वाला मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा। उसका नेटवर्क पंजाब से लेकर अन्य राज्यों तक फैला था। भमोरा क्षेत्र में बरेली पुलिस और एएनटीएफल संयुक्त टीम ने उसे और उसके साथी को साढ़े तीन किलो अफीम साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहल्ला बड़ा दरवाजा नई सराय बदायूं निवासी फैसल खान उर्फ अर्शी और आलिम रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक दक्षिण अंशिका वर्मा ने बताया कि एएनटीएफ ने पुलिस साथ भमोरा क्षेत्र स्थित मकरंदपुर में दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से साढे़ तीन किलो अफीम, तीन मोबाइल और 3650 रुपये नकदी बरामद की है। पूछताछ में फैसल ने बताया कि वह बदायूं में कबाड़ की दुकान चलाता है। ज्ञान सिंह स्कूटी से आकर उसे दुकान पर अफीम दे गया था। अफीम पंजाब की पार्टी को देने के लिए दोनों निकले थे। तभी रास्ते में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बरामद अफीम की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है। फरार आरोपी ज्ञान की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित