बरेली (उत्तर प्रदेश) , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश के बरेली में अपर जिला जज ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के आवास में मंगलवार को अचानक आग लग गई।
जानकारी अनुसार जज ज्ञानेंद्र त्रिपाठी अपनी पत्नी डॉ. मधुलिका और परिवार सहित यहां आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। सुबह नियमित पूजा दौरान घर में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने की घटना इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूजा घर में रखा सामान, एक वॉशिंग मशीन, गीजर सहित कई घरेलू वस्तुएं जलकर राख हो गईं। वहीं आग की लपटें पड़ोस के एक मकान तक भी पहुंची जिससे वहां लगी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई।
डा. मधुलिका ने बताया कि वह सुबह पूजा कर रही थीं, तभी अचानक चिंगारी उठती दिखाई दी और कुछ ही सेकंड में आग फैल गई। उन्होंने बताया कि घर में रखा इन्वर्टर पहले जला, जिसके बाद आग अन्य हिस्सों तक फैलती चली गई।
सूचना मिलते ही चीफ फायर ऑफिसर मनु शर्मा नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग पहले पूजा घर में लगी थी, जो बाद में कमरे अंदर फैल गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित