वाराणसी , अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बुधवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त 2020 को हुई थी। सरकार इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है और चाहती है कि प्रदेश के विश्वविद्यालय और छात्र-छात्राएं इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित