बदायूं , अक्टूबर 29 -- उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज बस एवं ट्रक के बीच टक्का में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 यात्री घायल हो गये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी उझानी देवेंद्र सिंह ने बताया है कि बीती रात करीब एक बजे कछला रोड पर रोड पर खड़े एक ट्रक के पीछे से एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रोडवेज बस में सवार 25 यात्रियों में से 20 घायल हो गये। थाना पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी उझानी पर भर्ती कराया गया था जहां रोडवेज बस चालक हाकिम सिंह (45) तथा एक यात्री धर्मेन्द्र कुमार (46) को मृत घोषित कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित