चमोली, सितंबर 28 -- करोड़ों हिंदुओं की आस्था के पवित्र और भारत के चार धामों में एक उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजय दशमी यानी दो अक्टूबर को तय होगी।
कपाट बंद होने की तिथि तय करने के लिए बदरीनाथ मंदिर परिसर में दोपहर बाद एक भब्य धार्मिक समारोह का आयोजन होगा जिसमें बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी, वेदपाठी ,पंचांग गणना पश्चात बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय करेंगे। बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बदरीनाथ धाम के रावल कपाट बंद की तिथि की घोषणा करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित