भरतपुर , नवम्बर 27 -- राजस्थान में भरतपुर के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर एक वैन में सवार पांच बदमाशों की घेराबंदी करने के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये बदमाश मूंगफली का ठेला लगाने वाले कमलेश कुमार सैनी का अपहरण करने के लिए उसे जबरन वैन में ले जाने की कोशिश में थे, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उनके इरादे को विफल कर दिया। साथ ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी। इस पर बदमाशों ने वैन तेजी से ले जाने का प्रयास किया तो एक पुलिसकर्मी वैन के दरवाजे से लटक गया जो सड़क पर गिरकर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने देशी कट्टे से एक गोली भी चलायी।
पुलिस ने बताया कि इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसका नाम राजवीर बताया गया है। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित