बटाला , नवंबर 27 -- पंजाब में बटाला पुलिस ने गैंगस्टर निशान जोरियान के एक साथी कवलजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार बरामद किया।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर गैंगस्टर निशान जोरियान के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगने के बाद बटाला में एक दुकान पर गोलियां चलाईं थी। उन्होंने कहा कि आरोपी के संपर्कों का पता लगाने और रंगदारी की साज़िश के पीछे के हैंडलर्स का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित