नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- अग्रणी तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ने बुधवार को अपना नया उत्पाद रिकी पेश किया जो एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 149 किलोमीटर चल सकती है।

रिकी का ई-रिक्शा और ई-कार्ट दोनों पेश किया गया है। ई- रिक्शा की एक्स शोरूम कीमत 1,90,890 रुपये और ई- कार्ट की 2,00,876 रुपये होगी।

इसकी बैट्री पौने चार घंटे में पूरी तरह चार्ज होती है। इसमें हाइड्रॉलिक ब्रेक और एलपीएफ बैट्री है।

दोनों उत्पादों पर तीन साल/60,000 किलोमीटर की वारंटी दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित