जयपुर , दिसंबर 01 -- राजस्थान में बजट घोषणाओं को तय समय में पूरा कर किसानों को लाभ पहुंचाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
कृषि एवं उद्यानिकी प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि मण्ड़ियों में पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाये। मण्ड़ियों में साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखे एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की समीक्षा करते हुए कहा कि एफपीओ केवल कृषि क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पशुपालन, मत्स्य और डेयरी जैसेक्षेत्रों में भी काम करें।
उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना, महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना, किसान कलेवा योजना, कृषक उपहार योजना, ई-भुगतान प्रोत्साहन योजना, सावित्रीबाई फुले महिला कृषक सशक्तिकरण योजना, मंडी परागों में आवंटन एवं बजट घोषणाओं और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्राप्त एमओयू की समीक्षा की। इसके साथ ही एफपीओ, मसाला प्रकोष्ठ, फूड पार्क, पीएमएफएमई और निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।
श्रीमती राजपाल ने मण्ड़ी स्थापना के लिए भूमि आवंटन एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि बजट घोषणाओं में घोषित नई मण्ड़ियों की स्थापना का निर्माण कार्य समय पर पूरा कर जल्दी से जल्दी धरातलीय रूप दिया जाये।
बैठक में निदेशक कृषि विपणन विभाग राजेश कुमार चौहान, अतिरिक्त निदेशक विभाग विभाग सुरेंद्र सिंह यादव, महाप्रबंधक विपणन बोर्ड संतोष करोल, संयुक्त निदेशक संजय व्यास, संयुक्त निदेशक टी. आर. मीणा और उपनिदेशक केसर सिंह सहित कृषि विपणन विभाग और विपणन बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित