बालोद, 29 सितंबर ( वार्ता ) छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार देर रात अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुप्रसिद्ध माँ गंगा मइया मंदिर पहुँचे और उन्होंने माँ गंगा मइया की पूजा-अर्चना कर चुनरी भेंट की एवं आरती उतारकर आशीर्वाद लिया।माँ गंगा मइया के दर्शन उपरांत श्री बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नवरात्र का पर्व हमारे लिए आस्था और श्रद्धा का विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर ओर माताएं विराजमान हैं, लोग ज्योत, ज्वारा, सेवा और गीतों के माध्यम से माता को प्रसन्न कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए उपवास रखते हैं। उन्होंने माँ गंगा मइया से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित