रायसेन , नवंबर 23 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के बगासपुर गांव में शनिवार रात एक टाइगर के घुस आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। रात करीब 10 बजे एनएच-45 के पास स्थित गांव में टाइगर देखे जाने पर लोगों ने छतों पर चढ़कर उसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस समय गांव में एक विवाह समारोह भी चल रहा था।
सूचना मिलते ही डीएफओ हेमंत रायकवार वन विभाग की टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। टीम ने लगातार निगरानी करते हुए सुबह करीब 4 बजे टाइगर को सुरक्षित मार्ग बनाकर जंगल की ओर रवाना किया। वन विभाग ने एहतियात के तौर पर आसपास के गांवों में भी टीमें तैनात कर दी हैं, ताकि टाइगर दोबारा दिखाई देने पर उसे सुरक्षित रूप से वापस जंगल की ओर भेजा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित