उमरिया, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को 280 बकरे एवं बकरियों को क्रूरतापूर्वक भरकर नागपुर ले जा रहे ट्रक को जब्त करने के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने शुक्रवार को बताया कि जिले के मानपुर से 280 बकरा-बकरी को ट्रक में भरकर महाराष्ट्र के नागपुर ले जाते समय चंदिया पुलिस ने पकड़ा। पुलिस पुछताछ में कोई भी उचित दस्तावेज नहीं दिखाये जाने पर ट्रक को जब्त कर लिया गया। साथ ही शहडोल जिले के ब्यौहारी निवासी ट्रक चालक बद्री सिंह (30) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित