सिलीगुड़ी , दिसंबर 25 -- पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के फलाकाटा गांव में गुरुवार को एक जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को उसके ही घर के आंगन में कुचल दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 52 वर्षीय पबित्र रॉय सुबह अपने कमरे से बाहर निकल कर आंगन में आये तो उस समय घने कोहरे की वजह से दृश्यता बहुत कम होने के कारण वहां छिपे हाथी का उन्हें पता ही नहीं चला। इसी दौरान हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया और उसे कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिला प्रशासन ने पीड़ित के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का मुआवजा देने की घोषणा की है।

पिछले दो महीनों से गांव के लोग दहशत में हैं और वन विभाग के अधिकारियों से भटककर बस्ती की तरफ आने वाले जंगली जानवरों की निगरानी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित