कोलकाता , नवंबर 24 -- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बंगलादेश के सैकड़ों कथित घुसपैठियों की मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लेते हुए सोमवार को स्थिति का प्रत्यक्ष आकलन करने के लिए उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर में बीएसएफ सीमा चौकी का दौरा किया।

श्री बोस आज शाम करीब 5.15 बजे स्वरूपनगर के हाकिमपारा पहुंचे और सुरक्षाकर्मियों से बातचीत करने से पहले स्थानीय लोगों एवं अस्थायी आश्रयों में रहने वाले लोगों से विस्तारपूर्वक बातचीत की।

तैनाती की समीक्षा करते हुए उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों से पूछा, "क्या अवैध प्रवासियों की वापसी के लिए इतनी सुरक्षा है?"उनका दौरा ऐसे समय हुआ है जब हजारों लोग कथित रूप से स्वरूपनगर में हकीमपुर सीमा बिंदु के पास एकत्रित हुए थे और बंगलादेश वापस जाने का रास्ता तलाश रहे थे।

हालांकि कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन बीएसएफ सूत्रों ने संकेत दिया है कि एकत्रित हुए लोगों में से कई लोग अवैध रूप से भारत में प्रवेश किए होंगे और अब उन्हें डर है कि एसआईआर प्रक्रिया से उनकी पहचान उजागर हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित