कोलकाता , अक्टूबर 03 -- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार को अपने घर में देसी बम बनाते समय हुए विस्फोट में सिद्धातुन खातून नामक एक महिला की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना मुर्शिदाबाद जिले में डोमकोल प्रखंड के निशिंतपुर गांव की है।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट दोपहर उस समय हुआ जब 38 वर्षीय गृहिणी अपने घर में विस्फोटक सामग्री से भरे देसी बमों को बांध रही थी।

विस्फोट से इलाके में हड़कंप मच गया। घबराए लोग अपने घरों से बाहर आए तो उन्हें गंभीर रूप से घायल महिला का शव मिला। उसे डोमकोल मोहोकुमा अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित